Advertisement
चाकुलिया-घाटशिला में स्मृति ईरानी ने की सभा, कहा- जिनकी आंखों में है भ्रष्टाचार का चश्मा, उन्हें नहीं दिखेगा विकास
चाकुलिया/ घाटशिला : जिनकी आंखों के ऊपर भ्रष्टाचार का चश्मा हो, जिसके हाथों ने पीढ़ी दर पीढ़ी जनता की तिजोरी को साफ किया हो, उसे विकास नहीं दिखेगा. यह बात केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कही. केंद्रीय मंत्री बहरागोड़ा विस के चाकुलिया के एनजे हाइस्कूल मैदान और घाटशिला विस के मऊभंडार ताम्र […]
चाकुलिया/ घाटशिला : जिनकी आंखों के ऊपर भ्रष्टाचार का चश्मा हो, जिसके हाथों ने पीढ़ी दर पीढ़ी जनता की तिजोरी को साफ किया हो, उसे विकास नहीं दिखेगा. यह बात केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कही.
केंद्रीय मंत्री बहरागोड़ा विस के चाकुलिया के एनजे हाइस्कूल मैदान और घाटशिला विस के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. यहां उन्होंने बहरागोड़ा विस के भाजपा प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी और घाटशिला के भाजपा प्रत्याशी लखन मार्डी के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा, बीस साल तक क्षेत्र में लोगों को तड़पते और चुनौतियों से लड़ते देखा है. बीमार होने पर खाट पर लादकर अस्पताल ले जाते देखा है, पर भाजपा की सरकार ने 108 एंबुलेंस की शुरुआत कर लगभग 2.25 लाख गरीबों को ससमय इलाज कराया.
जिन्हें विकास नहीं दिखता, उन्हें 70 वर्षों का हिसाब देना होगा. जिन्होंने जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा, ऐसे लोगों से उन्होंने इन अपमानजनक शब्दों को वापस लेने की सलाह दी. भाजपा शासन से पहले राज्य में महज तीन मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद पांच नये मेडिकल कॉलेज खोले गये. उन्होंने कहा कि शौचालय का महत्व वे नहीं समझेंगे, जिनके शौचालय में मिनरल वाटर जाता है.
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित तमाम विकास योजनाओं को एक-एक कर गिनाते हुए कहा कि लक्ष्मी कमल पर बैठकर आती हैं. इसलिए 7 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जायें और कुणाल षाड़ंगी और लखन मार्डी को जीतायें. भाजपा को मजबूत बनायें. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ही बच्चों को बेहतर व सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement