Advertisement
किरीबुरु : घर में सो रहे ग्रामीण को उठा ले गये माओवादी, मार डाला
किरीबुरु : सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, तीन नवंबर की रात करीब 10 बजे सोहराई बहंदा अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और उन्हें घर से उठा कर ले गये. इसके […]
किरीबुरु : सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, तीन नवंबर की रात करीब 10 बजे सोहराई बहंदा अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और उन्हें घर से उठा कर ले गये. इसके बाद पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. सोहराई बहंदा का शव सड़क पर पड़ा रहा. बाद में नक्सलियों के आदेश पर ग्रामीणों ने शव को दफना दिया. नक्सलियों ने मारंगपोंगा, हतनाबुरु, बहदा आदि गांव के कुछ ग्रामीणों की भी पिटाई की, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. डर से कई ग्रामीणों ने गांव छोड़ दिया है. वे अपने रिश्तेदार के घर व जंगल में छिपकर रहने को विवश हैं.
डोबो हांसदा की हत्या से बौखलाये नक्सली
विगत दिनों जेल से छूटकर बाहर आये नक्सली डोबो हंसदा की हत्या हतनाबुरु व मारंगपोंगा के कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा कर दी गयी थी. शव को जंगल में दफनाये जाने की बात सामने आयी थी. इसके बाद नक्सलियों द्वारा कुछ ग्रामीणों की पिटाई की गयी थी. इसके बाद नक्सलियों के आदेश पर ग्रामीणों ने जंगल से डोबो का कंकाल बरामद कर हतनाबुरु में पुन: सम्मान के साथ दफनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement