प्रखंडवार पीडब्ल्यूडी वोटर्स को चिन्हित करने का निर्देश
Advertisement
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सोलर लालटेन की होगी व्यवस्था
प्रखंडवार पीडब्ल्यूडी वोटर्स को चिन्हित करने का निर्देश चाईबासा : चाईबासा स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की गयी. इसमें वीसी ने प्रखंड के पीडब्ल्यूडी वोटरों को चिन्हित करने का आदेश दिया. उपायुक्त ने सभी एइआरओ को प्रखंड अंतर्गत पीडब्ल्यूडी […]
चाईबासा : चाईबासा स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की गयी. इसमें वीसी ने प्रखंड के पीडब्ल्यूडी वोटरों को चिन्हित करने का आदेश दिया. उपायुक्त ने सभी एइआरओ को प्रखंड अंतर्गत पीडब्ल्यूडी वोटरों को चिन्हित करने को कहा. प्रखंड में कुल मतदाताओं और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के प्रतिशत की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.
एएमएफ की व्यवस्था का निर्देश: सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. पेयजल, रोशनी की व्यवस्था, शेड का प्रबंध, समुचित मूलभूतसंरचना, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी का बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश का शत शत प्रतिशत और अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का दायित्व मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ से लेकर प्रखंड और जिले के सभी पदाधिकारियों का है.
सेक्टर ऑफिसर की टैगिंग व प्रशिक्षण का निर्देश
सभी सेक्टर व क्लस्टर प्वाइंट की सूची तैयार कर अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सेक्टर व क्लस्टर प्वाइंट की सूची तैयार कर अविलंब उपलब्ध कराने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर की टैगिंग व प्रशिक्षण को शीघ्र निर्धारित करते हुए संपन्न किया जाए.
बैठक में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा, पोड़ाहाट चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement