बड़बिल : रुगुड़ी पुलिस ने मैंगनीज अयस्क का अवैध धंधा चलाने वाले बड़े गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने काटेसाही स्थित संरक्षित जंगल से अवैध मैंगनीज अयस्क लदा दो ट्रक जब्त किया है. वहीं आठ अंतर्राजीय खनिज माफिया को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध मैंगनीज अयस्क खनन व अन्य राज्य में भेजने की ख़बर मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर रुगुड़ी पुलिस ने छापेमारी कर अस्यक से लदे ट्रकों के साथ एक बोलेरो, एक बाइक, आठ मोबाइल फ़ोन के साथ एक लाख रुपये नकद जब्त किए.
सभी आरोपी ओड़िशा व झारखंड के निवासी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी ओड़िशा और झारखंड के हैं. इनमें काटेसाही निवासी अजित पात्रो, किरीबुरू निवासी मोहम्मद रफीक खान, बक्शर निवासी विवेक कुमार यादव, बड़बिल निवासी मोहम्मद ताजुबुद्दीन अंसारी, जूनियर लकड़ा, स्टीफन डुंगडुंग, सुंदरगढ़ कोइड़ा निवासी गौरो दास तथा जगदीश दास आदि शामिल है.