27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि : चार डिग्री कॉलेजों में बहाल होंगे अस्थायी शिक्षक

मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व खरसावां डिग्री कॉलेजों में होगी बहाली पूजा अवकाश के बाद कॉलेजों को मिलेंगे अस्थायी शिक्षक उक्त कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी को देख लिया गया निर्णय चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के चार अंगीभूत डिग्री कॉलेजों (मझगांव डिग्री कॉलेज, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज, मनोहरपुर डिग्री कॉलेज व खरसावां मॉडल महाविद्यालय) में गुणवत्ता […]

मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व खरसावां डिग्री कॉलेजों में होगी बहाली

पूजा अवकाश के बाद कॉलेजों को मिलेंगे अस्थायी शिक्षक
उक्त कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी को देख लिया गया निर्णय
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के चार अंगीभूत डिग्री कॉलेजों (मझगांव डिग्री कॉलेज, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज, मनोहरपुर डिग्री कॉलेज व खरसावां मॉडल महाविद्यालय) में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अस्थायी शिक्षकों की बहाली होगी. इनमें क्षेत्रीय भाषा व अन्य विषयों के शिक्षक हैं. विवि ने इसके लिए आवेदन मांगा है. कुछ विषयों के लिए साक्षात्कार हो गया है, लेकिन बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विवि पूजा अवकाश के बाद चारों कॉलेजों में शिक्षक बहाल करेगा. इन कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है.
इसके कारण कक्षाएं नियमित रूप से नहीं होती हैं. मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में मात्र एक शिक्षक हैं. शिक्षकों की मांग पर कई बार विद्यार्थियों ने विवि को मांगपत्र सौंपा. शिक्षकों ने कई बार पत्राचार किया. मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के बच्चों ने हाल में विवि परिसर में प्रदर्शन किया था. चार घंटे कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया था. कुलसचिव डॉ एसएन सिंह ने कहा कि पूजा अवकाश के बाद उक्त कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली होगी. कई शिक्षकों का साक्षात्कार हो चुका है.
पीएचडी व नेट पास ही बनेंगे शिक्षक
विवि प्रशासन ने विवि में एक पैनल तैयार किया है. इसमें पीएचडी व नेट पास अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं. पैनल में शामिल
होने के लिए अभ्यर्थी को विवि के विज्ञापन व वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखना होगा. इन शिक्षकों को प्रति कक्षा 600 से 650 रुपये दिये जाते हैं. अधिकतम 36,000 रुपये मासिक मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें