चक्रधरपुर : सोनुवा में कैनाल का काम करा रहे जुगसलाई (धर्मशाला रोड) के सुपरवाइजर गोविंद शर्मा (50) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना रविवार रात की है. वे सोनुवा स्टेशन के अप लाइन पोल संख्या 332/12 में पूर्वी छोर पर रेल लाइन पार कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गये.
सूचना पर सोमवार की सुबह मृतक के भाई रामजी शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. इधर, चक्रधरपुर के जीआरपी थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. चक्रधरपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद जीआरपी ने परिजनों को शव सौंप दिया. दूसरी अोर कैनाल का काम कर रही कंपनी मंगोतिया कंस्ट्रक्शन के मालिक लड्डू मंगोतिया ने बताया कि रविवार को काम करने के बाद वह नहीं लौटे थे. सोमवार को गोविंद शर्मा की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली.