11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की जमीन छीनकर जमींदार बन गया सोरेन परिवार : मुख्यमंत्री

कोल्हान में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, कहा बहरागोड़ा/घाटशिला/जादूगोड़ा : भाजपा ने कोल्हान के तीन विधानसभा क्षेत्रों बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया. गुरुवार को बहरागोड़ा मिडिल स्कूल मैदान और घाटशिला राजस्टेट मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा को संबोधित किया. […]

कोल्हान में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, कहा

बहरागोड़ा/घाटशिला/जादूगोड़ा : भाजपा ने कोल्हान के तीन विधानसभा क्षेत्रों बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया.

गुरुवार को बहरागोड़ा मिडिल स्कूल मैदान और घाटशिला राजस्टेट मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, वन विभाग से जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है. 15-20 दिनों में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का काम शुरू हो जायेगा. गालूडीह बाजार की सड़क स्वीकृति हो चुकी है. अक्तूबर से काम शुरू होगा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चाकुलिया बांस से विख्यात है. सरकार वनोत्पाद को बढ़ावा दे रही है. शिल्पकारों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, वोट के समय नेता आयेंगे, टर-टर करेंगे, वोट बेचना नहीं. सोच समझ कर वोट देना. लोकतंत्र में जनता मालिक है. 2014 में जो जनादेश मिला, सरकार ने साढ़े चार साल में जो विकास किया, यही बताने आपके बीच आया हूं.

लोगों को भड़का रहा है विपक्ष : सीएम ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, झामुमो, कांग्रेस समेत विपक्षी दल जनता को भड़काने का काम करते हैं. विपक्ष कहता है कि भाजपा सत्ता में आयेगी, तो आदिवासियों की जमीन छीन लेगी. पर सच यह है कि सोरेन परिवार आदिवासियों की जमीन छीनकर आज जमींदार बन गया है.

रेलवे स्टेशनों में संताली में होगा एनाउंस : मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से आदिवासियों को हक मिला है. अब स्टेशनों में संताल भाषा में एनाउंस होगा. आदिवासी बच्चों को सरकार संताली भाषा की किताब देगी. स्कूलों में ओलचिकी भाषा की पढ़ाई के लिए प्रति घंटी 150 रुपये मानदेय देकर संताली भाषा की पढ़ाई करायेगी.

जनादेश मिलने के बाद जो काम किया, वह बताने निकला हूं

एक नवंबर से सखी मंडल बनायेगी रेडी-टू-इट

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला शक्ति को सरकार बढ़ावा दे रही है. सरकार ने 2.17 लाख महिलाओं को सखी मंडल से जोड़कर रोजगार से जोड़ा है. एक नवंबर से सखी मंडल राज्य में रेडी-टू-इट बनायेगी. प्रखंड स्तर पर 12 लाख का प्लांट लगेगा. राज्य में अब तक 40 लाख गैस चूल्हा और सिलेंडर बांट चुके हैं. दिसंबर तक और तीन लाख बांटेंगे.

इधर, राजधानी में झारखंड टूर कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने कहा

पर्यटन विविधता से झारखंड समृद्ध राज्य

रांची : पर्यटन विविधता से झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है. पर्यटकों को न सिर्फ यहां की प्राकृतिक छटा और संस्कृति पसंद आएगी, बल्कि माइनिंग टूरिज्म भी एडवेंचर पैदा करेेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने होटल रेडिसन ब्लू में दो दिवसीय टूर कॉन्क्लेव में यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि इन्हीं अनोखी पहचान के बूते टूरिज्म मैप पर झारखंड अंतराष्ट्रीय दर्जा हासिल करेगा. टूर कान्क्लेव में मंगोलिया के राजदूत गोनचिग गेनबोल्ड ने अपना भाषण हिंदी में दिया़ उनके भाषायी ज्ञान और उच्चारण क्षमता की तारीफ मुख्यमंत्री ने भी की.

उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का प्रयोग झारखंड के प्रति मंगोलिया के विशेष लगाव को दर्शाता है. पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि पर्यटन स्थलों के आधुनिकीकरण की योजना पर काम चल रहा है. कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा, राजीव सिंह माैजूद थे.

बौद्ध धर्मावलंबियों को आकर्षित करना लक्ष्य : इटखोरी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच आकर्षित करने की मंशा सरकार की है. पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से झारखंड में बौद्ध स्थलों को देखने आने वालों की संख्या न के बराबर है, जबकि बोधगया में इनकी संख्या चौंकाने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें