किरीबुरु : ओड़िशा की बिसरा थाना पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडरसुदामा सिंह (34) को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से सिमडेगा के बानो थाना अंतर्गत बड़ाईक टोला का रहनेवाला है. उसके पास से देसी कट्टा व कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
वह पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी बताया जा रहा है. सुदामा झारखंड के बानो तथा ओड़िशा के बिसरा व हाथिबाड़ी थाना क्षेत्र में 2007 से नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सुदामा ने ही बानो के भाजपा नेता विश्वेश्वर सिंह, सुभाष साहू, प्रेमा नंदा सिंह , झामुमो नेता पीटर बागे की हत्या की थी.