चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत बुरुजोल में ग्रामीणों की पिटाई से घायल राशन डीलर नीलम बानरा को बुधवार को सदर अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. करीब 15 दिनों तक श्रीमती बानरा सदर अस्पताल में भर्ती रही.
वह अस्पताल में पुलिस की निगरानी में थी. छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर बासा टोंटो चली गयी. विदित हो कि 29 अगस्त को बुरुजोल गांव में राशन नहीं देने का आरोप लगाकर कार्डधारियों ने डीलर के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसके हाथ, पीठ, मुंह, सिर, पैर व कमर में गंभीर चोट आयी थी.