चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बाइक व स्कूटी सवार दो नाबालिगों ने रेस लगाने के दौरान बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गये. दोनों नाबालिगों पर पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत 31-31 हजार रुपये का चालान काटा है. दोनों गाड़ी के मालिक जुर्माने की राशि का भुगतान करेंगे.
इसमें 31000 रुपये का चालान शाहिस्ता परवीन की स्कूटी (जेएच-06बी/4012) के लिये व 31000 रुपये का चालान ताहिर हबीब की सीडी डिलक्स (जेएच-06सी/2763)के लिये काटा गया है. यह जानकारी एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने दी. उन्होंने बताया, दोनों वाहनों को दो नाबालिग चला रहे थे. दोनों एनएच पर रेस लगा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने शारदा के पास बाइक सवार दंपती को को टक्कर मार दी. इसमें सुभाशीष नायक (34) व उनकी पत्नी अनामिका नायक (25) घायल हो गये.
दोनों का पैर टूट गया है. जबकि उनके साथ बाइक पर सवार उनकी 4 साल की बच्ची बाल-बाल बच गयी. उसे खरोंच तक नहीं आयी. दुर्घटना के समय दंपती चाईबासा लौट रहे थे. जबकि स्कूटी सवार दो नाबालिग व बाइक सवार तीन नाबालिग चाईबासा से चक्रधरपुर की ओर रेस लगाते हुए जा रहे थे. पुलिस ने बताया, दंपती की शिकायत पर नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.