कुमारडुंगी के डाडबिला गांव के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
हाटगम्हरिया हाट से लौटने के दौरान रास्ते में दिया घटना को अंजाम
चाईबासा : आठ अक्तूबर 2018 को कुमारडुंगी के डाडबिला गांव में बुधराम गागराई के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने के मामले में पुलिस ने 11 महीने बाद आठ सितंबर 2019 को कुमारडुंगी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने शिवन गागराई और जूनु उर्फ सनातन गागराई को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी डाडबिला गांव के हैं. पुलिस के अनुसार एमजीएम अस्पताल में स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित का लिया गया फर्द बयान भेजने में देर होने के कारण मामला दर्ज करने में देरी हुई.
15 वर्ष पहले आरोपी की चाची को लेकर भाग गया था बुधराम
दर्ज मामले के अनुसार 15 साल पहले आरोपी की चाची को बुधराम गागराई लेकर भाग गया था. पांच साल बाद उसकी चाची को कही छोड़कर वापस आ गया. इसी गुस्से में आरोपियों ने बुधराम गागराई पर पेट्रोल छिड़क कर उसका शरीर में आग लगा दी थी. पुलिस ने बताया कि जमशेदपुर की पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान 8 सितंबर 2019 को कुमारडुंगी थाना भेजा.