चाईबासा : ठेका कर्मचारियों ने सीएस से मिलकर रखीं समस्याएं
Advertisement
सदर अस्पताल के 94 ठेका कर्मियों को 11 महीने से नहीं मिला मानदेय, 3 दिनों में नहीं मिला तो सड़क पर
चाईबासा : ठेका कर्मचारियों ने सीएस से मिलकर रखीं समस्याएं सीएस ने तीन दिनों का समय मांगा चाईबासा :चाईबासा सदर अस्पताल के ठेका कर्मियों ने 7 से 11 माह का बकाया मानदेय भुगतान की मांग पर बुधवार को सिविल सर्जन से मुलाकात की. ठेका कर्मियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर मांगपत्र सौंपा. कर्मियों ने बताया कि […]
सीएस ने तीन दिनों का समय मांगा
चाईबासा :चाईबासा सदर अस्पताल के ठेका कर्मियों ने 7 से 11 माह का बकाया मानदेय भुगतान की मांग पर बुधवार को सिविल सर्जन से मुलाकात की. ठेका कर्मियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर मांगपत्र सौंपा. कर्मियों ने बताया कि कुछ कर्मियों का 7 माह और कुछ का 10 व 11 महीने का मानदेय बकाया है. हम बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं.
दुकानदारने उधार देना बंद कर दिया है. पैसे के अभाव में बीमार बच्चों का इलाज सही से नहीं कर पा रहे हैं. तीन दिनों में बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो, बाल-बच्चों के साथ थाली-कटोरा लेकर सड़क पर उतरेंगे. सदर अस्पताल में करीब 94 ठेका कर्मचारी हैं. अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सफाई कर्मी व अन्य शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement