बामबारी : दस दिनों से फरार चल रहा हत्यारोपी गिरफ्तार, गया जेल
जंगल में मवेशी चराने गयी थी शुक्रमणि मुंडा
बड़बिल : बामबारी थाना अंतर्गत लोहणीपोसी गांव के पास जंगल में एक महिला की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 16 अगस्त की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका शुक्रमणि मुंडा (50) 16 अगस्त को गांव के पास जंगल में मवेशी चराने गयी थी. इसी दौरान आरोपी शुकरा मुंडा ने शुक्रमणि मुंडा से तंबाकू मांगा. इस पर शुक्रमणि ने देने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित होकर शुकरा ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद
मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से बामबारी पुलिस आरोपी शुकरा की तलाश कर रही थी. सोमवार को बामबारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि दोनों के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा है.