18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 जर्जर स्कूल भवनों को 23 तक ढहाने का आदेश

प सिंहभूम : 5 करोड़ से 168 स्कूल भवनों का होगा जीर्णोद्धार 23 अगस्त तक नहीं ढहाया तो एसएमसी पर होगी कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने उठाया जरूरी कदम चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम के सरकारी विद्यालों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के 400 विद्यालयों के अत्यंत जर्जर […]

प सिंहभूम : 5 करोड़ से 168 स्कूल भवनों का होगा जीर्णोद्धार

23 अगस्त तक नहीं ढहाया तो एसएमसी पर होगी कार्रवाई
बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने उठाया जरूरी कदम
चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम के सरकारी विद्यालों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के 400 विद्यालयों के अत्यंत जर्जर भवनों को ध्वस्त कर उनका पुनर्निर्माण किया जायेगा. इतना ही नहीं, 168 सरकारी विद्यालयों का 5 करोड़ की लागत से जीर्णोंद्धार भी कराया जायेगा.
इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने जिले के कुल 18 प्रखंडों में संचालित 400 सरकारी विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन कमेटियों को आगामी 23 अगस्त तक अत्यंत जर्जर भवनों को ध्वस्त कराने का निर्देश देते हुए ऐसा नहीं करने पर कमेटी पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. डीडीसी ने बताया कि अत्यंत जर्जर भवनों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से ध्वस्त करने की अनुमति जिला समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा मांगी गई थी, जिसमें बताया गया था कि विद्यालयों के जर्जर भवनों में वर्तमान में कक्षाएं नहीं ली जाती हैं, लेकिन स्कूल के बच्चे खेलने के क्रम में जर्जर भवन की ओर आया-जाया करते हैं.
ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इसके आलोक में प्रशासन ने 400 जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के लिए एनओसी जारी करते हुए आगामी 23 अगस्त तक सभी जर्जर भवनों को ध्वस्त करते रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जीर्णोद्धार के लिए भी जिले के कुल 168 विद्यालयों का चयन किया गया है. इस पर प्रशासन लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें