चाईबासा : मवि दलकी व प्रावि नीमडीह के पांच शिक्षकों को शो कॉज, वेतन पर रोक
Advertisement
बच्चे खेल रहे थे बाहर, प्रिंसिपल ऑफिस में मुर्गा-रोटी खा रही थी शिक्षकों की टाेली
चाईबासा : मवि दलकी व प्रावि नीमडीह के पांच शिक्षकों को शो कॉज, वेतन पर रोक डीडीसी ने औचक निरीक्षण में देखा सरकारी विद्यालयों का हाल विद्यालय में जहां-तहां गंदगी मिली किचन शेड का निर्माण कार्य अधूरा डीडीसी ने शिक्षकों को लगायी फटकार चाईबासा :जिला उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को विद्यालयों का औचक […]
डीडीसी ने औचक निरीक्षण में देखा सरकारी विद्यालयों का हाल
विद्यालय में जहां-तहां गंदगी मिली
किचन शेड का निर्माण कार्य अधूरा
डीडीसी ने शिक्षकों को लगायी फटकार
चाईबासा :जिला उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं शिक्षकों की टोली मुर्गा-रोटी खाते मिले, तो कहीं बिना आवेदन के ही शिक्षक गायब मिले. इस पर डीडीसी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए दो विद्यालयों के पांच शिक्षकों को शो कॉज किया है. साथ ही उनके वेतन रोकने की भी अनुशंसा की है.
दरअसल, बुधवार की सुबह करीब आठ बजे(स्कूल संचालन का समय) डीडीसी टोंटो के मध्य विद्यालय दलकी पहुंचे. इस दौरान प्रधानाध्यापक कक्ष में प्रधान शिक्षक सुरेश सिंह कुंटिया, शिक्षक आदित्य स्वर्णमिंज व शिक्षिका स्वरूपा कुमारी गोप टिफिन खोल मुर्गा-रोटी खाते मिले. जबकि बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे.
इसके अलावा विद्यालय में जहां-तहां गंदगी मिली. किचन शेड का निर्माण कार्य भी अधूरा पाया गया. इस पर डीडीसी ने सभी शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही किचन शेड को लेकर जांच का आदेश दिया. इसके बाद डीडीसी टोंटो के ही प्राथमिक विद्यालय नीमडीह पहुंचे. यहां भी स्कूल परिसर में बच्चे खेलते मिले. जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि स्कूल में पदस्थापित दो शिक्षक नूतन टोप्पो व माही दोराइबुरू बिना छुट्टी का आवेदन दिये ही विद्यालय से गायब हैं.
जांच में आशंका जतायी कि शिक्षकों के जब-तब नदारद रहने का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है. ऐसे में उक्त दोनों विद्यालयों के कुल पांच शिक्षक सुरेश सिंह कुंटिया, आदित्य स्वर्णमिंज, स्वरूपा कुमारी, नूतन टोप्पो व माही दोराइबुरू को डीडीसी ने शो कॉज किया है. साथ ही शिक्षकों के वेतन रोकने की अनुशंसा डीइओ से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement