23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिखित माफी मांगते हुए जुनाय बनारा ने कहा-भगवान नहीं भक्त बनकर रहूंगा

चाईबासा : खुद को भगवान बताने वाला जुनाय बानरा पहुंचा थाने जुनाय के लिखित माफीनामा पर श्रीश्री कल्की अम्मा भगवान समिति ने थाने से वापस ली शिकायत चाईबासा :पत्नी के साथ खुद को अम्मा भगवान के रूप में प्रचारित कर रहे टोंटो गांव निवासी जुनाय बानरा उर्फ धोनी बाबा बुधवार को थाने पहुंचे. यहां उन्होंने […]

चाईबासा : खुद को भगवान बताने वाला जुनाय बानरा पहुंचा थाने

जुनाय के लिखित माफीनामा पर श्रीश्री कल्की अम्मा भगवान समिति ने थाने से वापस ली शिकायत

चाईबासा :पत्नी के साथ खुद को अम्मा भगवान के रूप में प्रचारित कर रहे टोंटो गांव निवासी जुनाय बानरा उर्फ धोनी बाबा बुधवार को थाने पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी हरकतों के लिए लिखित माफी मांगी. साथ ही कि अब वे भगवान नहीं भक्त बनकर रहेंगे. इसके बाद श्रीश्री कल्की अम्मा भगवान मानव सेवा समिति, चाईबासा ने उनके खिलाफ थाने में की शिकायत को वापस ले लिया.

इधर, लिखित माफीनामा में जुनाय बानरा अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि पहले वे अम्मा भगवान के भक्त थे. लेकिन बाद में उन्होंने सिंहासन पर बैठे अम्मा भगवान की जगह अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीर लगाकर खुद का भगवान के रूप में प्रचारित करने लगा. उक्त फोटो को वह भक्तों के बीच बेचा भी करता था. उसने आगे से इस तरह का काम नहीं करने की बात कही है.

उधर, पुलिस ने टोंटो में बन रहे अम्मा भगवान के मंदिर से इसी तरह के कई फोटो बरामद कर जब्त कर लिया है. साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा 15 अगस्त को रखे कार्यक्रम को भी उसने रद्द करने का आश्वासन दिया है. मौके पर श्रीश्री कल्की अम्मा भगवान मानव सेवा समिति चाईबासा की ओर से सुमी पूर्ति, पद्मावती लागुरी, संगीता जरिका, सिदिऊ बिरूवा, राखि व अन्य भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें