18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त सर ! जमशेदपुर पुलिस हम छात्राओं को करती है परेशान, हमसे बेवजह किया जाता है सवाल-जवाब

चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेंस से तीनों जिले (पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) की लोगों की समस्या सुनीं. इस दौरान कुल 51 लोगों ने अपनी समस्या व सुझाव आयुक्त के समक्ष रखा. आयुक्त ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीधी बात में प्राप्त सभी […]

चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेंस से तीनों जिले (पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) की लोगों की समस्या सुनीं. इस दौरान कुल 51 लोगों ने अपनी समस्या व सुझाव आयुक्त के समक्ष रखा.

आयुक्त ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीधी बात में प्राप्त सभी 51 समस्याओं को कार्यवाही में दर्ज करें. उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिनों में संबंधित विभाग व पदाधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा कि समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें. एक सप्ताह में शिकायतों का फॉलो अपर आयुक्त के द्वारा किया जायेगा.
चक्रधरपुर के बैरम खान ने आदर्श मध्य विद्यालय उर्दू स्कूल चक्रधरपुर में शिक्षकों की कमी की जानकारी देकर शिक्षकों की मांग की गयी. इस पर आयुक्त ने दो से तीन दिनों के अंदर समाधान करने की बात कहीं. स्कूल में शिक्षक नहीं होने से पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है.
आयुक्त से किये गये सवाल, उन्होंने दिये जवाब
एनपी गुप्ता, जमशेदपुर
प्रश्न : सुंदर नगर थाना अंतर्गत शांति नगर में सड़क जर्जर अवस्था में है, इसका जीर्णोद्धार हो?
उत्तर : आश्वासन दिया गया कि समस्या पर विशेष नजर रख शीघ्र समस्या का समाधान किया जायेगा.
बैजनाथ गिरी, जमशेदपुर
प्रश्न : प्रधानमंत्री फसल बीमा लाभ नहीं मिला है?
उत्तर : आपकी फसल नष्ट हो गयी है तो आपको उक्त बीमा का लाभ दिया जायेगा.
निशिकांत महतो, चांडिल
प्रश्न : मनरेगा में नियुक्ति के लिए आवेदन भरवाकर बाहरी जिले के आवेदनकर्ताओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है?
उत्तर : इस समस्या को उपायुक्त सरायकेला खरसावां के संज्ञान में लाया जायेगा. गलत पाये जाने पर आवश्यक सुधार किया जायेगा.
अनिल गुप्ता, जमशेदपुर
प्रश्न : चचेरे भाई ने जमीन कब्जा कर पिता के नाम करने की शिकायत की?
उत्तर : आश्वासन दिया कि समस्या के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को जांच के उपरांत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया जायेगा.
अमित प्रमाणिक, जमशेदपुर
प्रश्न : खतियान में नापित उल्लेख होने के कारण इनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है?
उत्तर : स्थानीय जांच कर सरकार को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.
सत्यनारायण प्रसाद सिंह, जमशेदपुर
प्रश्न : उपभोक्ता फोरम जमशेदपुर में कमेटी के मेंबर विगत एक वर्ष से नहीं है. कई बार कार्यालय का चक्कर लगाने पर भी राशन कार्ड नहीं बना है?
उत्तर : आयुक्त ने त्वरित संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.
अंजली कुमारी, बिष्टुपुर
प्रश्न : जमशेदपुर पुलिस बेहद सक्रिय है. यह अच्छी बात है, लेकिन समय-समय पर हम छात्राओं को बिना कारण परेशान किया जाता है. हमसे सवाल-जवाब किया जाता है?
उत्तर : शहर में छात्र-छात्राओं को घूमने की आजादी है. आपको किसी भी प्रकार से प्रशासन द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा. संबंधित शिकायत का जांच प्रतिवेदन एसएसपी जमशेदपुर को भेजा जायेगा. उन्हें निर्देशित किया जायेगा कि वह अपने स्तर से आदेश जारी करें कि पुलिस के द्वारा स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान न किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें