23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा में नक्सल गतिविधियां बढ़ी, अनमोल दा दस्ता सक्रिय

पांच जून की रात से दस्ते के साथ ठहरा है क्षेत्र में लगातार स्थान बदलकर शरण ले रहा दस्ता में 20 हथियारबंद नक्सली शामिल किरीबुरू : नक्सल प्रभावित सारंडा में बीते कुछ माह से नक्सल गतिविधियां बढ़ गयीं हैं. सूत्रों के अनुसार माओवादी नेता सह ओड़िशा का एसडीएस (संबलपुर-देवगढ़-सुंदरगढ़) डिवीजन के प्रभारी सह बिहार-झारखंड स्पेशल […]

पांच जून की रात से दस्ते के साथ ठहरा है

क्षेत्र में लगातार स्थान बदलकर शरण ले रहा
दस्ता में 20 हथियारबंद नक्सली शामिल
किरीबुरू : नक्सल प्रभावित सारंडा में बीते कुछ माह से नक्सल गतिविधियां बढ़ गयीं हैं. सूत्रों के अनुसार माओवादी नेता सह ओड़िशा का एसडीएस (संबलपुर-देवगढ़-सुंदरगढ़) डिवीजन के प्रभारी सह बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अनमोल दा उर्फ समर जी पांच जून की रात्रि से दस्ते के साथ ठहरा है. दस्ता में लगभग 20 हथियारबंद सदस्य हैं. इसमें रेखा और दर्शन हांसदा जैसे कुख्यात नक्सली शामिल हैं. यह दस्ता छोटानागरा थाना क्षेत्र के कोलायबुरु, कुदलीबाद, उसरूईया, हतनाबुरु, बालिबा, कुमडीह गांव के जंगलों में स्थान बदल-बदल कर शरण ले रहा है.
लेवी वसूली पर जोरदे रहे नक्सली
दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि सारंडा में चल रही विकास योजनाओं से जुड़े ठेकेदारों से लेवी वसूली के लिए नक्सलियों का दस्ता आया है, जो भी हो लेकिन सारंडा में नक्सली गतिविधियां का बढ़ना सुरक्षा एजेंसियों व सारंडा के लोगों के लिए एक बार पुनः चिंता का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें