रांची : नक्सलियों से बातचीत में घिरे चाईबासा के एएसपी मनीष रमन को गृह विभाग ने शो-कॉज किया है. गृह विभाग ने नियम के तहत पुलिस मुख्यालय को प्रति भेजी, मुख्यालय ने चाईबासा एसपी के माध्यम से एएसपी को शो-कॉज की प्रति भेजी है. मामले में एएसपी को अविलंब जवाब देने को कहा गया है. जवाब मिलने के बाद गृह विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. बता दें कि एएसपी पर नक्सलियों से बात करने की सूचना पुलिस मुख्यालय को मिली थी.
इसकी जानकारी गृह विभाग को भी दी गयी थी. गृह विभाग मामले को अपने स्तर पर देख रहा है. संभव है कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही हो. हालांकि इसमें कोई भी अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं.
कौन हैं मनीष रमन
मनीष रमन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी हैं. वे करीब चार साल से प्रतिनियुक्ति पर बतौर एएसपी अभियान चाईबासा में अपनी सेवा दे रहे हैं.