हाटगम्हरिया के इलिगाड़ा रेलवे फाटक के पास की घटना
चाईबासा : हाटगम्हरिया के इलिगाड़ा रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आने से मतदानकर्मी हेमंत कुमार नायक की मौत हो गयी. वे चुनाव ड्यूटी के लिए नोवामुंडी से चाईबासा आ रहे थे. श्री नायक लोकसभा चुनाव के प्रथम मतदान अधिकारी थे. उनकी ड्यूटी चक्रधरपुर में थी. घटना शुक्रवार सुबह की है. घटना हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत इलिगाड़ा रेलवे फाटक के पास की है.
चुनाव डयूटी के लिए आ रहे थे : श्री नायक अब्दुल बारीक स्कूल, नोवामुंडी के शिक्षक थे. सेंट्रल कैंप नोवामुंडी में रहते थे. शुक्रवार की सुबह पांच बजे वे नोवामुंडी से बाइक से चुनाव ड्यूटी के लिए चाईबासा आ रहे थे. पत्नी से कहा था कि चुनाव खत्म होने के बाद घर लौट आऊंगा. मगर लिगाड़ा रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आ गये. उनका बायां पैर टूट गया था. पेट और पीठ में भी गंभीर चोटें आयी थीं.
बेहोशी की हालत में उन्हें पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर पत्नी सुभद्रा महाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचीं. पति को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से जमशेदपुर ले जा रही थीं. लेकिन सरायकेला के निकट उनकी मौत हो गयी. उनके शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन उनके पैतृक गांव मझगांव थाना क्षेत्र के कांका लागोसाई (अंगरपदा) ले गये.
दो बच्चे हैं नायक के
इधर पति की मौत के बाद पत्नी सुभद्रा देवी रो-रोकर बेहाल हो गयीं. उनके दो बच्चे हैं. जिसमें एक बेटा और एक बेटी है. पत्नी ने बताया कि पति की चुनावी ड्यूटी थी, इसलिए वह सुबह उठी और उनके लिए नाश्ता बनाया. उसी समय पति ने कहा था कि चुनाव खत्म होने के बाद घर लौट आऊंगा, पर अब ऐसा नहीं होगा.