चक्रधरपुर : एनडीए के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा की चुनावी दिनचर्या सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो गयी. नित्य क्रिया कर छह बजे चक्रधरपुर स्थित आवासीय कार्यालय में बैठ गये. चाय के साथ अखबारों को खंगाला. सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक करीब छह दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं संग वार्ता की. इस दौरान […]
चक्रधरपुर : एनडीए के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा की चुनावी दिनचर्या सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो गयी. नित्य क्रिया कर छह बजे चक्रधरपुर स्थित आवासीय कार्यालय में बैठ गये.
चाय के साथ अखबारों को खंगाला. सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक करीब छह दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं संग वार्ता की. इस दौरान चुनाव कैसे जीतना है, की फाइनल रणनीति बनायी. इसके बाद आधा घंटा तक स्नान व नाश्ता किया. इसके बाद दुबारा कार्यालय में बैठे. कुछ आवश्यक चुनावी कागजात पर हस्ताक्षर किये. सरायकेला, मझगांव, चाईबासा, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं संग दूरभाष पर बात की.
30 से अधिक चुनावी कार्यालयों के प्रमुखों से संपर्क साधा. एक बार फिर विजय पताका फहराने के लिए बूथ मैनेजमेंट के लिए कार्यकर्ताओं की राय सुनी. चुनाव जीतने के लिए अपने अनुभव को बताये. नौ बजे आवासीय कार्यालय से निकल कर चक्रधरपुर के चुनावी कार्यालय में बैठक की. इसके बाद चाईबासा स्थित चुनावी कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिले. दोपहर में सरायकेला चुनावी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद आदित्यपुर गये और कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान आदित्यपुर व सरायकेला में कई स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया.
एनडीए प्रत्याशी श्री गिलुवा ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का जोश है. सिंहभूम संसदीय सीट से रिकॉर्ड मतों से उनकी जीत होगी. 2014 के चुनाव से ज्यादा वोट का प्रतिशत बढ़ेगा. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है. पांच साल में मोदी सरकार ने देश में चौतरफा विकास किया है. हर दिशा में देश का मान बढ़ाया. देश की सुरक्षा की बात हो या जनहित व विकास का. चारों तरह विकास ही विकास नजर आ रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है.
पाकिस्तान के घर में घुस कर आंतकियों को मारना, देश के लिए गौरव की बात है. देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए मोदी ने कई बड़े फैसले लिये. देशवासियों के विकास के लिए दर्जनों योजनाएं शुरू की. देर रात सरायकेला विधान सभा क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का कार्य किया.