महादेवशाल स्टेशन में बुधवार की रात 10.30 बजे घटी घटना
शिव ने कहा- दरवाजे पर खड़े यात्रियों में हुई झड़प, इसी क्रम में किसी ने धकेल दिया
चक्रधरपुर : आजाद हिंद एक्सप्रेस के जेनरल कोच में यात्रियों के धक्के से एक यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया. इससे उसके सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी है. यह घटना बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे महादेवशाल स्टेशन में घटी. गुरुवार की सुबह 5.40 बजे मालगाड़ी से घायल यात्री को चक्रधरपुर स्टेशन लाया गया. घायल यात्री रामगढ़ के रकुवा निवासी प्रकाश नारायण सिंह का पुत्र शिव कुमार सिंह है. वह आजाद हिंद एक्सप्रेस के जेनरल कोच में पुणे से टाटानगर सफर कर रहा था. इस दौरान महादेवशाल स्टेशन में यह घटना घटी.
शिव कुमार सिंह ने बताया कि वह बाथरूम जा रहा था. तभी जेनरल कोच के दरवाजा पर खड़े यात्रियों में झड़प होने लगी. इसी दौरान एक यात्री ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी हालत में उठकर पटरी के सहारे महादेवशाल स्टेशन पहुंचा. सुबह मालगाड़ी से चक्रधरपुर अस्पताल लाया गया. वह पुणे में वाहन पार्किंग का काम करता है. आजाद हिंद एक्सप्रेस में पुणे से टाटानगर आ रहा था. टाटा से रामगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ना था. घटना के संबंध में रेल पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचित किया. वहीं सूचना पाकर घायल यात्री के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे.
हटिया -मुरी सेक्शन में साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लॉक 12 को : रांची रेल मंडल के हटिया-मुरी सेक्शन में नामकुम व टटिसिलवे के बीच दो एलएचएस सब-वे स्थापित किया जायेगा. जिसको लेकर 12 मई को साढ़े छह घंटे का हटिया-मुरी सेक्शन में ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण आसनसोल-रांची-असनसोल मेमू, बोकारो स्टील सीटी-रांची-बोकारो स्टील सीटी पैसेंजर, धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसीटी व देवघर-रांची-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.