गांव में योजनाएं नहीं पहुंचने व मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से आक्रोश
चाईबासा : गांव में विकास योजना नहीं पहुंचने व कुआं निर्माण में लगे मजदूरों का बकाया नहीं मिलने से आक्रोशित मंझारी प्रखंड की पांगा पंचायत अंतर्गत जांगीबुरू के ग्रामीणों ने बुधवार को महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा की प्रचार गाड़ी को गांव में बंधक बना लिया. प्रखंड अध्यक्ष के समझाने पर गाड़ी को छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों ने विधायक व सांसद के प्रति नाराजगी जाहिर की. दरअसल ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर निर्णय लिया है कि जबतक गांव में विकास कार्य नहीं होगा व कुआं निर्माण करने वालों का बकाया नहीं मिलेगा, किसी पार्टी का प्रचार गांव में नहीं होने देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विधायक निधि से एक कुआं का निर्माण करवाया गया.
इसकी लागत 95,000 था. विधायक के निजी सचिव ने मात्र 65,000 रुपये दिये. मजदूरों की मजदूरी बकाया रह गया. ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में गांव में एक भी योजना नहीं है. आदिवासी विरोधी बिल, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़, भूमिग्रहण बिल, धर्मातरण बिल में संशोधन से नाराज हैं.