धुंआ निकलते देख लोगों ने आयुक्त को दी सूचना
Advertisement
चाईबासा एक्सिस बैंक में लगी आग, दस्तावेज राख
धुंआ निकलते देख लोगों ने आयुक्त को दी सूचना घंटों बाद अग्निशमन दस्ता ने आग पर पाया काबू चाईबासा : चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक में शॉट सर्किट होने से मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लग गयी. आग से बैंक के पूरे दस्तावेज जलकर राख हो गये. हालांकि आग […]
घंटों बाद अग्निशमन दस्ता ने आग पर पाया काबू
चाईबासा : चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक में शॉट सर्किट होने से मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लग गयी. आग से बैंक के पूरे दस्तावेज जलकर राख हो गये. हालांकि आग बैंक के केवल हॉल में लगी थी, इसलिए लॉकर रूम, चेस्ट व स्टोर रूम इससे बच गया. लॉकर रूम व चेस्ट के बचने से उसमें रखे कैश व अन्य दस्तावेज सुरक्षित हैं. ग्राहकों का डाटाबेस भी सुरक्षित है.
आयुक्त ने की त्वरित कार्रवाई : बैंक के अंदर से धुंआ निकलते देख सेफा मोनोर के संचालक मनीष चौबे ने इसकी सूचना कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह को दी. सूचना पाते ही आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा. अग्निशमन कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सामान जलकर स्वाहा हो चुका था. बैंक के एटीएम कमरे आगजनी से बच गया.
आग लगने से मची अफरा-तफरी :
बैंक में आग लगने से आसपास रहनेवाले व बैंक के ऊपरी तल्ला पर रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ऊपरी तल्ले में रह रहे लोगों को खाली कराया गया. लोगों ने बताया कि आयुक्त की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टाल गया. यदि अग्निशमन गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ जाती.
शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान :
बैंक के सहायक मैंनेजर शशि कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे बैंक में आग लगने की जानकारी मिली. बैंक पहुंचे तो देखा कि अंदर आग धू-धू कर जल रहा था. उन्होंने बताया कि बैंक में शॉट सर्किट होने से आग लगी है. इस आगजनी से बैंक के 4-5 एसी, पंखे, कंप्यूटर, टेबुल-कुर्सी के अलावा सभी कागजात जलकर राख हो गये. इससे बैंक को लाखों रुपये की नुकसान का अनुमान है.
अधिकारियों ने दिखायी तत्परता :
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के मैंनेजर, सभी बैंककर्मी के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर, एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय, सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement