22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की मजबूती के लिए हर नागरिक करे अपने मताधिकार का उपयोग

चक्रधरपुर : लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हावड़ा से अहमदाबाद तक चलने वाली मतदाता जागरुकता ट्रेन सीकेपी पहुंची. ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. ट्रेन प. बंगाल से होकर प. सिंहभूम के चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंची थी. इस दौरान जिला उपायुक्त सह […]

चक्रधरपुर : लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हावड़ा से अहमदाबाद तक चलने वाली मतदाता जागरुकता ट्रेन सीकेपी पहुंची. ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. ट्रेन प. बंगाल से होकर प. सिंहभूम के चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंची थी.

इस दौरान जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी अरवा राजकमल ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए ट्रेन काे गंतव्य स्टेशन राउरकेला के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं हाथों में तख्तियां लिए स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर मतदान करने की अपील की. स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य प्रस्तुत किया. मतदाता जागरुकता के विभिन्न आयोजनों को लेकर स्टेशन का एक अलग ही माहौल रहा.

प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक मतदाता जागरुकता की ही चर्चा रही. यह ट्रेन हावड़ा से 11.55 बजे खुली व चक्रधरपुर स्टेशन पर सुबह 4.51 बजे पहुंची. इसे लेकर डीसी अरवा राजकमल, एसपी चंदन झा, चाईबासा और चक्रधरपुर के एसडीओ-एसडीपीओ, रेलवे अधिकारी व कर्मचारी, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान, स्काउट व गाइड्स एवं स्कूली बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में चक्रधरपुर के लोग मौजूद थे.

डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि देश की मजबूती के लिए हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करें. एसपी चंदन झा ने लोगों को भरोसा दिलाते कहा कि लोग बेखौफ होकर मतदान करें. खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मालूम हो कि प. बंगाल, झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व गुजरात के 64 स्थलों होते हुए हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 37 घंटे 35 मिनट में 2087 किमी की दूरी तय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें