13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से भी सड़क पर हो रहा जलजमाव

झींकपानी : जोड़ापोखर पंचायत भवन से थोड़ी दूर सड़क पर हल्की बारिश में भी पानी जम जाता है. इससे सड़क पर पैदल चलने वालों, दोपहिया वाहन व साइकिल चलाने वालों को परेशानी होती है. यह झींकपानी की प्रमुख सड़कों में से एक है. जोड़ापोखर मुख्य चौक से प्रखंड कार्यालय, एसीसी कारखाना, एसीसी कॉलोनी होते हुए […]

झींकपानी : जोड़ापोखर पंचायत भवन से थोड़ी दूर सड़क पर हल्की बारिश में भी पानी जम जाता है. इससे सड़क पर पैदल चलने वालों, दोपहिया वाहन व साइकिल चलाने वालों को परेशानी होती है. यह झींकपानी की प्रमुख सड़कों में से एक है.

जोड़ापोखर मुख्य चौक से प्रखंड कार्यालय, एसीसी कारखाना, एसीसी कॉलोनी होते हुए राजंका चौक में यह सड़क जुड़ती है. इस सड़क से रोजाना कंपनी के सैकड़ों भारी वाहन, स्कूली बच्चे, प्रखंड कार्यालय आने वाले ग्रामीणों का आवागमन होता है. जोड़ापोखर मोड़ में पानी बारिश का पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी होती है.

उक्त स्थान पर पानी का निकासी नहीं हो पाने के कारण गांव-टोले का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर जलजमाव रोकने के लिए पुलिया निर्माण कराने की मांग जिला व एसीसी प्रबंधन से की है. बावजूद पुलिया निर्माण कार्य पर कहीं से कोई पहल नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें