किरीबुरू : किरीबुरू थानांतर्गत आरसी सिंह हाटिंग निवासी मनीषा कोड़ा (19) ने शनिवार की दोपहर अपनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की माता व पिता ठेका मजदूर हैं. घटना के वक्त दोनों अपने-अपने काम पर गये थे. मृतका का छोटा भाई स्कूल गया था. दो अन्य बहनें अपनी बड़ी बहन के घर नोवामुंडी गयी थी.
मृतका के माता व पिता ने बताया कि मनीषा मुर्गापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा थी. उसने पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह फेल हो गयी थी. घर में किसी प्रकार का कोई विवाद मनीषा से नहीं था.
उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग या कोई लड़का परेशान कर रहा था. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि मनीषा का प्रेम प्रसंग पास के एक युवक से चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार अंतरजातीय विवाह के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.