21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश की हत्या में दो दोस्तों की संलिप्तता आयी, पूछताछ में बार-बार बदलते रहे बयान

चाईबासा : दोस्तों संग होली खेलने निकले चाईबासा के टुंगरी निवासी आकाश यादव (23) की हत्या मामले में पुलिस ने उसके तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया है. दरअसल मृतक के बड़े भाई संतोष यादव के बयान पर आकाश के तीन दोस्तों बरकंदाज टोली स्थित ग्वालापट्टी निवासी आयुष कुमार ठाकुर, अमन कुमार ठाकुर व करण […]

चाईबासा : दोस्तों संग होली खेलने निकले चाईबासा के टुंगरी निवासी आकाश यादव (23) की हत्या मामले में पुलिस ने उसके तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया है. दरअसल मृतक के बड़े भाई संतोष यादव के बयान पर आकाश के तीन दोस्तों बरकंदाज टोली स्थित ग्वालापट्टी निवासी आयुष कुमार ठाकुर, अमन कुमार ठाकुर व करण कुमार ठाकुर के खिलाफ हत्या कर शव नदी में फेंकने का मामला दर्ज हुआ था.

पुलिस ने शुक्रवार देर रात तीनों को हिरासत में लिया. वहीं शनिवार दिनभर पुलिस तीनों से पूछताछ करती रही. पुलिस को आकाश की हत्या में दो दोस्तों की संलिप्तता के सुराग मिले हैं. दो दोस्त पुलिस को बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.

आकाश के शव पर मिले चोट के निशान, ऑर्गन भेजी जायेगी रांची
दूसरी ओर शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने आकाश के शव का पोस्टमॉर्टम कराया. एसडीपीओ के निर्देश पर तीन सदस्यीय चिकित्सकों की मेडिकल टीम गठित की गयी थी. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस मलिक, डॉ प्रिंस पिंगुवा व डॉ मंगेश ने शव का पोस्टमॉर्टम किया. चिकित्सकों की टीम को मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले. हत्या के दो दिन होने के कारण चिकित्सकों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में ओपिनियन को फिलहाल रिजर्व रखा है. मृतक की बॉडी के आर्गन को जांच के लिए रांची स्थित फॉरेंसिक लैब भेजने की बात कही है.
दोस्तों के गुमराह करने पर संतोष को हो गया था अनहोनी का अंदेशा
आकाश का फोन नहीं लगने पर संतोष यादव बरकंदाजटोली स्थित ग्वालापट्टी पहुंचा. यहां आकाश के साथ ही उसे उसके तीनों दोस्त नहीं मिले. पूछताछ करने पर एक युवक ने संतोष यादव को आयुष ठाकुर का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया. वहीं संतोष के फोन करने पर आकाश के दोस्त आयुष ठाकुर ने फोन उठा लिया. संतोष ने बताया कि पहली दफा आयुष ने आकाश को 2.30 बजे अमला टोला स्थित सन्नी मंदिर के समीप छोड़ने की बात कही.
इसके आधे घंटे बाद पुन: फोन करने पर आयुष ठाकुर ने बात घुमाते हुए आकाश को बजरंगी दुकान के पास छोड़ने की बात कही. इसके बाद जब संतोष ने तीसरी दफा फोन किया, तो आयुष ने फोन उठा खुद को खुद को चलियामा में होने की बात बतायी. संतोष का फोन उठाना बंद कर दिया. इससे मृतक के बड़े भाई संतोष को किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया था. जिसके बाद संतोष ने सदर थाना पहुंच भाई के गुम होने का सनहा दर्ज कराया था. वहीं दूसरे दिन देर शाम को कुजू नदी के समीप आकाश के शव मिलने की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें