चाईबासा : जिले के सरकारी विद्यालयों में चल रहा समेटिव एसेसमेंट टू (द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन) मंगलवार को संपन्न हो गया. कक्षा 3 से 7 मार्च तक चले मूल्यांकन कार्य में विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा हुई.
Advertisement
माघे पर्व के कारण मूल्यांकन परीक्षा में कम रही उपस्थिति
चाईबासा : जिले के सरकारी विद्यालयों में चल रहा समेटिव एसेसमेंट टू (द्वितीय योगात्मक मूल्यांकन) मंगलवार को संपन्न हो गया. कक्षा 3 से 7 मार्च तक चले मूल्यांकन कार्य में विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा हुई. मूल्यांकन कार्य के लिए प्रश्न पत्र शिक्षकों द्वारा स्वयं […]
मूल्यांकन कार्य के लिए प्रश्न पत्र शिक्षकों द्वारा स्वयं तैयार किया गया. पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन मौखिक रूप से लिया गया. आठवीं कक्षा की परीक्षा जैक बोर्ड द्वारा पूर्व में आयोजित हो चुकी है. इनका परिणाम आना बाकी है.
परीक्षा को लेकर शिक्षकों में चर्चा का विषय रहा कि कई बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसके पीछे मुख्य कारण माघे पर्व रहा. परीक्षा के दौरान कई गांवों में माघे पर्व मनाया गया और बच्चों ने परीक्षा से ज्यादा पर्व को अहमियत दी. शिक्षकों ने कहा कि अनुपस्थित बच्चों की परीक्षा बाद में ली जाएगी.
चालक को झपकी आने से बाइक पेड़ से टकरायी, हेलमेट से बची जान
तांतनगर. चाईबासा-भरभरिया सड़क पर बिरुवा नगर के पास मंगलवार को बाइक सवार को झपकी आने से बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार तांतनगर प्रखंड अंतर्गत कांडेगुटू निवासी 30 वर्षीय शुरू गोप व 25 वर्षीय लाल गोप घायल हो गये.
बाइक चला रहे शुरू हेलमेट पहना हुआ था. इस कारण उसकी जान बच गयी. पीएलवी सदस्य नानकू मुंडा ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों बाइक से पत्ता खरीदने चाईबासा जा रहे थे. लाल गोप का छोटा भाई का गांव में शादी कार्यक्रम चल रहा है. बीती रात दोनों बाराती गये थे. इसके कारण सोये नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement