Advertisement
होली में 17 दंडाधिकारी तैनात, उपद्रवियों पर रहेगी विशेष नजर
चाईबासा : होली के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं. जिला प्रशासन चाईबासा नगर क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों में 17 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो विभिन्न चौक-चौराहों तथा संवेदनशील एवं उपद्रव की आशंका वाले स्थानों पर तैनात रहेंगे. हर दंडाधिकारी के साथ चार से पांच पुलिस बल रहेंगे. वहीं एक से दो […]
चाईबासा : होली के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं. जिला प्रशासन चाईबासा नगर क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों में 17 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो विभिन्न चौक-चौराहों तथा संवेदनशील एवं उपद्रव की आशंका वाले स्थानों पर तैनात रहेंगे. हर दंडाधिकारी के साथ चार से पांच पुलिस बल रहेंगे. वहीं एक से दो पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है. होली के दौरान उपद्रव करनेवालों पर विशेष नजर रहेगी.
किसी भी अवांछित हरकत पर तुरत कर्रवाई की जायेगी. इसके अलावा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी अपडेट किया गया है, जिनके जरिये शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. सभी पदाधिकारियों को होली के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक अपने मुख्यलाय में ही रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.
तीन दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें
जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद पश्चिम सिंहभूम में तीन दिन तक शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. सभी सरकारी शराब दुकानों को तीन दिन तक बंद रखना होगा. नियम का उल्लंघन करनेवाले दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
चौक-चौराहों पर रहेंगे दंडाधिकारी,
उपायुक्त ने होली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की बनायी रणनीति
प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement