चाईबासा/हाटगम्हरिया/जगन्नाथपुर : 59 किलो गांजा के साथ पांच लोगों को रविवार की सुबह हाटगम्हरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. जब्त गांजे की कीमत 2.10 लाख रुपये बतायी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हाटगम्हरिया थाना प्रभारी चंद्रदेव राम ने बताया कि गुप्ता सूचना पर रविवार की सुबह थाने के सामने वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान ओड़िशा के दो वाहनों इंडिगो (ओडी-19/8467) व महिंद्र मेरिटो कार (ओआर-19एन/7646) की जांच में गांजा का यह जखीरा बरामद हुआ.
इस मामले में बिहार पटना के मिथुन कुमार, ओड़िशा देवगढ़ के वरुण प्रधान, प्रफुल्ल प्रधान व सोरज बेहेरा तथा अंगुल के रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी इस माल को बिहार में खपाने के लिए बिहार ले जा रहे थे. गांज की यह तस्करी ओड़िशा से की जा रही थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में गांजा प्रति किलो साढ़े तीन हजार रुपये में बिक जाता है.