जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बांसकटा निवासी युवक सुशांत नायक को एक नाबालिग से विवाह कर उसे छोड़ना महंगा पड़ा. मामले में सोमवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अभियुक्त सुशांत नायक को उसके घर से गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया. इस संदर्भ में नाबालिग के साथ उसकी मां रविवार को जगन्नाथपुर थाना पहुंची थी और मामला दर्ज कराया था.
फर्द बयान में थाना प्रभारी को मां ने बताया कि तीन माह पूर्व स्कूल आने-जाने के क्रम में नाबालिग की दोस्ती सुशांत से हो गयी. सुशांत ने नाबालिग को प्रेम जाल में फांस कर गुपचुप तरीके से उससे शादी कर ली. साथ ही सुशांत ने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ 3 महीने तक शारीरिक शोषण किया. इसके बाद नाबालिग के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और दूसरी युवती के साथ प्रेम संबंध स्थापित कर लिया. पुलिस ने सोमवार को पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा.