12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील गाने और डीजे पर रहेगी रोक नहीं बिकेगी शराब

चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को होली, सरहुल और रामनवमी में विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक हुई. इसमें अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी/ पुलिस बल/ रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) तैनात करने का निर्देश दिया. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर सदस्यों […]

चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को होली, सरहुल और रामनवमी में विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक हुई. इसमें अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी/ पुलिस बल/ रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) तैनात करने का निर्देश दिया. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर सदस्यों को विधि व्यवस्था बनाये रखने को कहा. जुलूस के दौरान बिजली काटने का निर्देश दिया. वहीं अखाड़ों के लाइसेंस की जांच होगी.

आयुक्त ने उत्पाद विभाग को शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया. वहीं डीजे व अश्लील गानों पर पाबंदी लगाने को कहा. पीने का पानी व स्वच्छता की व्यवस्था के आदेश दिये गये. सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें, जो 24 घंटे काम करे. आयुक्त ने निर्देश दिया कि एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था व चिकित्सा सुविधाओं की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें.

अति संवेदनशील पूजा समारोह व जुलूस मार्गों का भौतिक निरीक्षण करने, विधि व्यवस्था संधारण व आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए पूर्ण सजगता के साथ त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सिंहभूम (कोल्हान) कुलदीप द्विवेदी, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अरवा राजकमल, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां छवि रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम अनूप बिरथरे, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चंदन कुमार झा, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां चंदन कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें