आम के पेड़ के नीचे शादी की रस्म पूरी हुई
Advertisement
कुतिया से कराई बच्चे की शादी
आम के पेड़ के नीचे शादी की रस्म पूरी हुई तांतनगर : मांगे पर्व पर तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह गांव में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर गांव के लोगों ने तीन वर्षीय बच्चे की शादी कुतिया से करा दी. गांव में आम पेड़ के नीच ग्रामीणों की उपस्थिति में […]
तांतनगर : मांगे पर्व पर तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह गांव में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर गांव के लोगों ने तीन वर्षीय बच्चे की शादी कुतिया से करा दी. गांव में आम पेड़ के नीच ग्रामीणों की उपस्थिति में बच्चे व कुतिया की शादी पूरी रस्म से करायी गयी.
ग्रामीणों के अनुसार जिस बच्चे का निचले हिस्से के बजाय पहले ऊपरी हिस्से में दांत निकलता है, तो उस बच्चे व उसके परिवार के लिए अपशगुन माना जाता है. कभी भी कोई अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है. इस अपशकुन की काट की तौर पर कुतिया से बच्चे की शादी करायी जाती है.
शादी के लिए ग्रामीणों ने गांव की पूर्वी दिशा से पहले बरात निकाली. इस दौरान मांदर की थाप पर ग्रामीण नाचते-गाते आम के पेड़ के पास पहुंचे. इसके बाद बच्चेऔर कुतिया को पेड़ के सात चक्कर लगवाये गये और सूता बंधवाया गया. इसके बाद बच्चे ने कुतिया को सिंदूर दान किया. बच्चा मंझारी प्रखंड के लमझरी गांव का रहने वाला है. बच्चा की मां जानो अल्डा रोलाडीह मामा घर आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement