चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल के ओपीडी में शौचालय नहीं होने से मरीज, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी होती है. महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कत होती है. ओपीडी में हरदिन डेढ़-दो सौ मरीज आते हैं. महिला मरीज अस्पताल के वार्ड में जाती हैं. वहीं पुरुष मरीज आसपास पेड़ के नीचे या खुले में शौच […]
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल के ओपीडी में शौचालय नहीं होने से मरीज, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी होती है. महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कत होती है. ओपीडी में हरदिन डेढ़-दो सौ मरीज आते हैं. महिला मरीज अस्पताल के वार्ड में जाती हैं. वहीं पुरुष मरीज आसपास पेड़ के नीचे या खुले में शौच जाते हैं.
ओपीडी सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक चलता है. चिकित्सकों ने कहा कि परिसर में शौचालय नहीं होने से परेशानी होती है. मरीजों को छोड़ दूर जाना पड़ता है. अस्पताल के शौचालय काफी जर्जर हो गये हैं. किसी तरह से मरीज शौचालय में जाते हैं.
स्त्री व प्रसूति कक्ष का पंखा खराब: सदर अस्पताल के ओपीडी स्त्री व प्रसूति कक्ष का पंखा खराब हो गया है. पंखा खराब होने से ओपीडी कक्ष में गर्मी से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं. चिकित्सकों ने बताया कि सुबह 9 से 3 बजे तक कक्ष में रहना पड़ता है. पंखा की मरम्मत कराने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक से लिखित शिकायत की गयी है. इसके बार भी मरम्मत नहीं की जा रही है.