चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में, जहां बीएड की पढ़ाई होती है, वहां दो बीपीएल कार्डधारी उम्मीदवारों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. विश्वविद्यालय ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर विश्वविद्यालय की अगली सिंडिकेट मीटिंग में विचार-विमर्श किया जायेगा. सिंडिकेट से स्वीकृति मिली, तो इसे लागू भी कर दिया जायेगा. कोल्हान के आदिवासी बहुल क्षेत्र होने को लेकर विवि ने यह प्रस्ताव तैयार किया है.
14 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
विश्वविद्यालय के इस प्रस्ताव पर सिंडिकेट की मुहर लग जाती है, तो इससे यहां के 14 उम्मीदवार लाभान्वित होंगे. विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है. इनमें से वीमेंस कॉलेज में बीएड की 200 सीटें हैं, जबकि अन्य कॉलेज में 100-100 सीट है.