चाईबासा : चाईबासा शहर में 16 घंटे की नो इंट्री से व्यवसाय को नुकसान हो रहा था. इसे लेकर जिला प्रशासन ने दिन में दो घंटे (सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक) अति आवश्यक व्यावसायिक वाहनों को शहर में प्रवेश की छूट दी है. हालांकि इसके लिए वाहनों को प्रशासन से स्टिकर (स्लिप) लेना होगा. वहीं अयस्क लदे ट्रकों को हाता की ओर से जाने की अनुमति मिलेगी. उक्त निर्णय मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में सभी सदस्यों से सुझाव मांगी गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. रात में वाहन का परिचालन कराने पर सहमति बनी.
Advertisement
अति आवश्यक वाहनों को नो इंट्री में दो घंटे की छूट
चाईबासा : चाईबासा शहर में 16 घंटे की नो इंट्री से व्यवसाय को नुकसान हो रहा था. इसे लेकर जिला प्रशासन ने दिन में दो घंटे (सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक) अति आवश्यक व्यावसायिक वाहनों को शहर में प्रवेश की छूट दी है. हालांकि इसके लिए वाहनों को प्रशासन से स्टिकर (स्लिप) […]
एनएच : बंदगांव घाटी में 10 किमी पर लगेगा साइन बोर्ड : बैठक में निर्णय हुआ कि राष्ट्रीय उच्च पथ की बंदगांव घाटी में प्रत्येक 10 किलोमीटर पर साइन बोर्ड लगाये जाये. इस पर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. इस पर थाना का नंबर, एम्बुलेंस नंबर 108 सहित सूचनाएं लिखी होंगी. हाटगम्हरिया सड़क पर भी साइन बोर्ड लगाने की बात कही गयी. इसका टेंडर हो गया है. एसीसी कंपनी की ओर से उपलब्ध करायी गयी बैरिकेडिंग भी लगाने का निर्णय हुआ. यह झींकपानी रोड में 8 व टाटा रोड में 4 लगेंगे.
बैठक में अपर उपायुक्त सह परिवहन पदाधिकारी जय किशोर प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आर रॉनिटा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, एनएच के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.
चाईबासा : उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई
अयस्क लदे ट्रक हाता के रास्ते से जा सकेंगे
मुख्य मार्गों के किनारे जर्जर वृक्ष व झाड़ियां काटने का निर्णय
रेल ओवरब्रिज निर्माण से उत्पन्न ट्रैफिक समस्या पर चर्चा की
निर्देश दिया गया कि 108 एंबुलेंस का प्रचार-प्रसार किया जाये
स्टिकर सिस्टम के तहत व्यावसायिक वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी
नप की सहमति से गांधी मैदान रास्ता वन-वे होगा
उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद से सहमति बनाकर सदर थाना से पोस्ट ऑफिस चौक और गांधी मैदान के रास्ते को वन वे बनाया जायेगा. डीसी ने एसडीओ व डीएसपी को आदेश दिया कि ट्रैफिक समस्या का निदान के लिए बड़ाचीरू रोड को वैकल्पिक बनाये जाने को लेकर निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपे. सड़क सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी. निरीक्षण में यदि किसी तरह की परेशानी नजर आती है. वहीं आम जनता को परेशानी होती है, निर्णय नहीं लिया जायेगा.
जिले में जनवरी से अगस्त तक सड़क दुर्घटनाएं
मौत : 11
गंभीर : 4
घायल : 8
आंशिक घायल : पांच
यातायात नियमों का उल्लंघन
बिना हेलमेट : 160
बिना बीमा : 75
बिना लाइसेंस : 88
बाइक पर तीन सवारी : 12
ओवरलोडिंग : 11
खतरनाक परिचालन : 5
बिना फिटनेस : 12
नशे में सवारी : एक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement