चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत करलाजोड़ी गांव के गुटुसाई टोला में 25 अगस्त की रात दो अपराधियों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की. पीड़ित शिक्षक काशीनाथ मुर्मू के बयान पर 26 अगस्त को थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. श्री मुर्मू प्राथमिक विद्यालय रोवाउली में शिक्षक हैं. 25 अगस्त की शाम वह स्कूल से घर आये. थोड़ी देर बाद घरेलू सामान लाने के लिए पंचो गांव गये. रात करीब 8.45 बजे आये. दरवाजे के पास जैसे ही पहुंचे,
तो घर के अंदर से दो व्यक्ति निकले और पिस्तौल मेरी गर्दन से सटाकर पैसे की मांग की. उन्होंने पर्स से निकलकर 1500 रुपये दे दिये. दोनों उसे धक्का देकर पंचो गांव की ओर भाग गये. कुछ दूर तक दोनों को पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं पाया. घर मेें घुसे तो पत्नी और बेटी डरी हुई थी. पत्नी पेंडरी मुर्मू और