पंचमोड़ हनुमान मंदिर से महज 50 गज की दूरी पर तैनात थी पुलिस
Advertisement
पुलिस रही तैनात, फिर भी मंदिर में हाथ साफ
पंचमोड़ हनुमान मंदिर से महज 50 गज की दूरी पर तैनात थी पुलिस सुबह करीब चार बजे मुख्य पुजारी के बेटे को हुई घटना की जानकारी डेढ़ घंटे तक सुराग तलाशती रही फोरेंसिक टीम जिस मंदिर में चोरी हुई, तीन बजे भोर तक लगा था पुलिस का पहरा चक्रधरपुर : शहर के पंचमोड़ स्थित हनुमान […]
सुबह करीब चार बजे मुख्य पुजारी के बेटे को हुई घटना की जानकारी
डेढ़ घंटे तक सुराग तलाशती रही फोरेंसिक टीम
जिस मंदिर में चोरी हुई, तीन बजे भोर तक लगा था पुलिस का पहरा
चक्रधरपुर : शहर के पंचमोड़ स्थित हनुमान में तड़के तीन बजे तक पुलिस की निगरानी में रहा. तीन बजे भोर तक पुलिस का पहरा था. शहर में मोटरसाइकिल से गश्ती हो रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम खुद शहर में गश्ती करते रहे. वहीं शहर के सामाजिक कार्यकर्ता मंदिरों में पहरा देते रहे. बावजूद चोरों ने पंचमोड़ हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. पंचमोड़ में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. वहां से महज 50 गज की दूरी पर मंदिर स्थित है. इसके बाद भी हौसला बुलंद अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
तीन घंटे खोजी कुत्ते के साथ खोजा गया सुराग : पंचमोड़ स्थिति हनुमान मंदिर में चोरी की घटना के बाद मंगलवार सुबह खोजी कुत्ता और फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक खोजी कुत्ते के साथ टीम अपराधियों का सुराग पाने के लिए मशक्कत करती रही. वहीं करीब डेढ़ घंटे फॉरेंसिक टीम के सदस्य मंदिर एवं आसपास में सुराग की तलाश करती रही. बावजूद कोई ठोस सुराग दोनों टीमों के हाथ नहीं लगा. पहले डॉग स्क्वायड की टीम ने खोजी कुत्ते को हनुमान मंदिर परिसर में चोरों द्वारा मिट्टी के लिए खोदी जमीन के पास सुराग पाने के लिए छोड़ा गया. इसके बाद खोजी कुत्ता रेलवे कॉलोनी की छोटी-छोटी पगडंडियों से होते हुए डॉ कैलाश नाथ के रेलवे क्वार्टर, पंचमोड़ स्थित रेलवे की बिजली सब स्टेशन के पीछे, रेलवे महिला समिति, रेलवे ओपीडी अस्पताल, हरिजन बस्ती, एकाउंट्स कॉलोनी होते हुए रेलवे ब्रिज के नीचे जाकर रूका. इस दौरान खोजी कुत्ता रेलवे हरिजन बस्ती के छोटे छोटे गलियों के अलावा कई घरों में घुसा. कुत्ता को दो बार मंदिर परिसर से मिट्टी सुगंध लेकर छोड़ा गया. पहली व दूसरी बार में कुत्ता एक ही मार्ग की अोर गया. इससे सिर्फ पुलिस को चोरों के जाने के मार्ग का ही पता चल सका.
पुलिस से एक कदम आगे हैं चोर :
धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे चोर हमेशा पुलिस से एक कदम आगे रह रहे हैं. हर बार चोरी की घटना को बड़ी सफाई से अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती छोड़ जा रहे हैं. पुलिस को घटना स्थल पर असमाजिक तत्वों की कोई सुराग नहीं मिल रहा है. दो दिनों के भीतर जमशेदरपुर व चाईबासा की फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायर्ड दो-दो बार आयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. फॉरेंसिक टीम को कोई सुराग नहीं मिला. वहीं खोजी कुत्ता पुलिस को कोई विशेष सहयोग नहीं कर पाया. फोरेंसिक टीम समूचा मंदिर से फिंगर प्रिंट व सेंपल इकट्ठा किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा.
सुराग की तलाश में मंदिर से निकला खोजी कुत्ते की खोज रेलवे ब्रिज के नीचे आकर थम गयी
सुबह चार बजे हुई घटना की जानकारी : संजय शुक्ला
हनुमान मंदिर के पुजारी राजेंद्र शुक्ला के बेटा संजय शुक्ला ने बताया कि सुबह करीब चार बजे जब मंदिर की सफाई करने के लिए उठे, तो देखा की मंदिर का पिछला दरवाजा का ताला टूटा हुआ और गेट खुला हुआ था. इसके बाद मंदिर में भी चोरी होने की जानकारी हुई. आसपास के लोगों को बुला कर मंदिर के मुख्य द्वार के ताला को खोल कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया, तो देखा की प्रतिमा की दोनों सोने की आंख गायब थी. दान पेट का भी ताला टूटा हुआ था. इसके बाद पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी गयी.
पुलिस जांच अभियान तेज करे : कमल देव गिरि
गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देव गिरि ने कहा कि धार्मिक स्थानों में चोरी व अन्य घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को समाज के लोग सजा देंगे. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में अपना अभियान तेज करे. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये.
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास : प्रदीप प्रसाद
अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर अपराधी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. शहर के लोग समझदार और सजग हैं. जो अच्छी बात है. पुलिस इन घटनाअों का उद्भेदन करने में रात-दिन लगी हुई है. पुलिसिया गश्ती की तेज कर दी गयी है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. घटना का जल्द खुलासा हो जायेगा.
चोरी घटनाअों जल्द होगा उद्भेदन : सकल देव राम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा कि धार्मिल स्थलों में चोरी घटनाअों का शीघ्र उद्भेदन होगा. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक भी घटना को लेकर गंभीर हैं. पुलिस व शहर की जनता को असामाजिक तत्वों की पकड़ने में जुटी है. पंचमोड़ में तीन बजे तक पुलिस बल तैनात थी. चोरी घटना को लेकर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
शाम को हुई इनाम की घोषणा, रात में चोरी
25 अगस्त की रात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने एकाउंट्स कॉलोनी काली मंदिर, टीओपी टू के शिव मंदिर, पंचमोड़ स्थित शिव मंदिर, पोटका लाल गिरजा में चोरी की घटना को दिया था. लगातार छह माह से धार्मिक स्थलों को अज्ञात असामाजिक तत्व निशाना बना रहे हैं. चोरों ने सफलतापूर्वक घटनाओं को अंजाम देकर कड़ी पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती दी है. 27 अगस्त की शाम थाना परिसर में हुई बैठक के दौरान अज्ञात चोरों को पकड़वाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा 50 हजार तथा नगर पर्षद के अध्यक्ष केडी साह ने 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है. जबकि शाम को घोषणा हुई और उसी रात अज्ञात चोरों ने पंचमोड़ स्थित हनुमान मंदिर में घटना को अंजाम दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement