12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता निवासी के बयान पर थाने में मामला दर्ज

जमीन बेचने के लिए पिता की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा मनोहरपुर के राज यादव व उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत चाईबासा : कोलकाता निवासी अनवर हुसैन की मनोहरपुर स्थित जमीन को उसके दो भाइयों ने मनोहरपुर के राज यादव के साथ मिलकर फर्जी तरीके से 65 लाख रुपये में बेच दी. इसे लेकर थाने […]

जमीन बेचने के लिए पिता की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा

मनोहरपुर के राज यादव व उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत
चाईबासा : कोलकाता निवासी अनवर हुसैन की मनोहरपुर स्थित जमीन को उसके दो भाइयों ने मनोहरपुर के राज यादव के साथ मिलकर फर्जी तरीके से 65 लाख रुपये में बेच दी. इसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अनवर हुसैन ने पोड़ाहाट अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में शिकायतवाद दायर किया था. शिकायतवाद के आधार पर प्राथमिकी मनोहरपुर थाने में दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अनवर हुसैन ने बताया कि उसके दो भाई जावेद इकबाल और शौकत अली ने मिलकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर चोरी छिपे मनोहरपुर निवासी राज यादव और उसकी पत्नी के साथ मिलकर जमीन को बेच दिया. प्राथमिकी में अनवर हुसैन ने बताया कि बगैर बंटवारा के दस्तावेज जमा किए फर्जी एफिडेविट बनाकर जमीन बेची गयी.
उसके मृत पिता की कोलकाता नगरपालिका से जाली मृत्यु प्रमाण पत्र जमीन बिक्री दस्तावेज में संलग्न किया गया. दस्तावेज में संलग्न मृत्यु तिथि फर्जी है. नगर परिषद की ओर से नहीं बनाई गई है. मनोहरपुर के प्रमुख स्थान पर स्थित प्लॉट नंबर 1453, 1454 और 1455 की फर्जी तरीके से बिक्री कर लगभग 65 लाख रुपए की उगाही कर बंदरबांट की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें