मक्खियों के डंक से घायल का घर पर हो रहा था इलाज
Advertisement
दीदीबुरू जंगल में लकड़ी चुनने गये थे तीनों
मक्खियों के डंक से घायल का घर पर हो रहा था इलाज जैंतगढ़ : जैंतगढ़ के तोड़ांगहातु पंचायत अंतर्गत कुंदरीझोर गांव के पास दीदीबुरू जंगल में जंगली मक्खियों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. कुंदरीझोर निवासी ओनामो लोहार (65), जोड़ापोखर निवासी झुरिया लोहार और भालू गोप […]
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ के तोड़ांगहातु पंचायत अंतर्गत कुंदरीझोर गांव के पास दीदीबुरू जंगल में जंगली मक्खियों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. कुंदरीझोर निवासी ओनामो लोहार (65), जोड़ापोखर निवासी झुरिया लोहार और भालू गोप गुरुवार की सुबह लकड़ी चुनने जंगल गये थे. इस दौरान तीनों पर जंगली मक्खियों ने हमला कर दिया. घटना गुरुवार की दोपहर 2 बजे की है. यहां से ओनामो को घायलावस्था में घर लाया गया. उसका शरीर फूल गया था. शाम करीब 4 बजे घर में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जंगल में बैल-गाय चर रहे थे. बैलों ने बराइयु के टीले में (दीमक का टीला) एक बैल का पैर पड़ गया. इसके बाद मक्खियों ने तीनों पर हमला कर दिया. घायल भालू गोप और झुरिया का देसी दवा से इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement