संरक्षित व सुरक्षित यात्रा के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल प्रयासरत : डीआरएम
Advertisement
माल किराये से ” 2566 करोड़ यात्री भाड़ा से 3.37 करोड़ आय
संरक्षित व सुरक्षित यात्रा के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल प्रयासरत : डीआरएम माल लदान में भारतीय रेल के 68 मंडलों में चक्रधरपुर अग्रणी करीब 50 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया चक्रधरपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह चक्रधरपुर रेल क्षेत्र के सभी संस्थानों व स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया गया. सेरसा स्टेडियम में आयोजित रेल मंडल […]
माल लदान में भारतीय रेल के 68 मंडलों में चक्रधरपुर अग्रणी
करीब 50 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया
चक्रधरपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह चक्रधरपुर रेल क्षेत्र के सभी संस्थानों व स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया गया. सेरसा स्टेडियम में आयोजित रेल मंडल स्तरीय मुख्य समारोह में मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि संरक्षा व सुरक्षा किसी भी व्यवस्था में सर्वोपरि महत्व रखती है. चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत, अनुरक्षण व जीर्णोद्धार हो रहा है. यात्री यातायात और माल परिवहन को बढ़ाने में तत्पर और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रयासरत है. कहा कि माल लदान में भारतीय रेल के 68 मंडलों में चक्रधरपुर रेल मंडल का अग्रणी स्थान है.
वित्तीय वर्ष 2018-19 में माल परिवहन से 2566.02 करोड़ रुपये के मूल राजस्व के साथ चक्रधरपुर मंडल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बेटिकट यात्रियों से वसूली गयी राशि 3.37 करोड़ रुपये यानी 20.94 प्रतिशत वृद्धि हुई है. श्री सिंह ने कहा कि अपने काम को लगन व ईमानदारी से करना ही सच्ची देशभक्ति है. इस अवसर पर चक्रधरपुर, बंडामुंडा, सीनी इंटर कॉलेज के बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली. श्री सिंह ने रेल मंडल के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 50 रेलकर्मियों को सम्मानित भी किया. मौके पर एडीआरएम अनूप हेंब्रम, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ए इब्राहिम शरीफ, सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर, सीनियर डीओएम सत्यम प्रकाश, सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह आदि मौजूद थे.
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित: साउथ वेस्ट इंस्टीट्यूट में 15 अगस्त की रात एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरएम छत्रसाल सिंह व सर्वो अध्यक्षा सुनीता सिंह ने किया.
रेलवे क्षेत्र में फहराया गया तिरंगा
भारत स्काउट व गाइडस में डीआरएम छत्रसाल सिंह, चक्रधरपुर आरपीएफ ओपी में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त इब्राहिम शरीफ, रेलवे अस्पताल में सीएमएस डॉ आके पाणि, स्वास्थ्य एवं मलेरिया विभाग में डॉ एस सरेन, लिटिल पल्स स्कूल में सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह, मंडल यातायात प्रशिक्षण केंद्र में सीनियर डीओएम सत्यम प्रकाश, जीआरपी थाना में प्रभारी एसके सिंह, ओबीसी संघ कार्यालय में महासचिव केएम प्रसाद, एससी व एसटी रेल कर्मचारी संघ में सचिव बसंत लाल, रेलवे टैक्सी स्टैंड में दपू रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक ने तिरंगा फहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement