17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीअो फहरायेंगे तिरंगा, लेंगे परेड की सलामी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार की सुबह शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. रेलवे फाटक के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में अलग-अलग प्रभात फेरी निकाली जायेगी. आकर्षित झांकियों के साथ फेरी निकालने वाले स्कूलों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. सुबह 6.30 […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार की सुबह शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. रेलवे फाटक के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में अलग-अलग प्रभात फेरी निकाली जायेगी. आकर्षित झांकियों के साथ फेरी निकालने वाले स्कूलों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. सुबह 6.30 से 7.30 तक का समय प्रभात फेरी के लिए तय है. वहीं अनुमंडल स्तरीय मुख्य झंडोत्तोलन समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में होना है.

यहां 10 बजे एसडीअो प्रदीप प्रसाद ध्वज फहरायें. विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सकलदेव राम होंगे. सुरक्षा बलों व एनसीसी कैडेट्स यहां परेड में हिस्सा लेंगे. जेएलएन कॉलेज, मारवाड़ी प्लस टू उवि, महात्मा गांधी उवि, कारमेल विद्यालय, संत जेवियर्स स्कूल के केडेट्स व बैंड पार्टी परेड में भाग लेगी. झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें सेक्रेड़ हार्ट स्कूल, मधुसूदन महतो उवि, किड्स जॉन स्कूल, संत मेरिज स्कूल, कार्मेल स्कूल, ब्लू बेल इंगलिश स्कूल समेत अन्य स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे. सुबह 8 बजे का समय शहीद स्मारकों पर झंडोत्तोलन का रखा गया है. सभी शहीदों को नमन करने के लिए जग्गू दीवान स्मारक पर इस वक्त झंडोत्तोलन होगा.

झंडोत्तोलन की समय सारणी
स्थान समय
एसडीओ आवास 7 बजे
एसडीपीओ आवास 7.15 बजे
रेडक्रॉस सोसायटी 7.30 बजे
बिरसा प्रतिमा पोटका 7.40 बजे
प्रखंड कार्यालय 8 बजे
शहीद जग्गू दीवान स्मारक 8.20 बजे
शहीद महाराजा अर्जुन सिंह स्मारक 8.30 बजे
चक्रधरपुर थाना 8.20 बजे
नगर पर्षद 9 बजे
अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया 9.15 बजे
बिरसा स्मारक प्रतिमा ब्लॉक 9.40 बजे
पोड़ाहाट स्टेडियम 10 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें