सोनुवा : सोनुवा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पोड़ाहाट वन प्रमंडल द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोबा माझी ने कहा कि मनुष्य जीवन में पेड़ों का अहम योगदान होता है. पेड़ मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देते है. कहा कि जंगल में लकड़ी माफियाओं द्वारा पेड़ों को काट कर तस्करी की जा रही है. जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाये. कहा कि पौधा को लगाना बड़ी बात नहीं है, उसे संरक्षण देकर वृक्ष का रूप देना जरूरी है. विधायक ने बच्चों को पेड़ों के महत्व की जानकारी देते हुए अपने गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेड़ों की तस्करी पर लगे रोक
सोनुवा : सोनुवा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पोड़ाहाट वन प्रमंडल द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोबा माझी ने कहा कि मनुष्य जीवन में पेड़ों का अहम योगदान होता है. पेड़ मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देते है. कहा कि जंगल में लकड़ी माफियाओं […]
वन संरक्षक संजय कुमार सुमन ने कहा कि हम अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट कर पर्यावरण का विनाश कर रहे हैं. जो मानव जीवन का विनाश का कारण बन सकता है. डीएफओ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि हमें जागरूक होकर वनों की कटाई रोकने के साथ पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए. अपने घरों के आसपास पौधरोपण कर उसकी रक्षा करने की अपील की. दीपक प्रधान व दिनेश गुप्ता ने भी पेड़ों के महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका तिरसी होनहागा ने किया. मौके पर कुंदुरगुटू रेंजर मनोज कुमार, रेंजर अखिलेश त्रिपाठी, रेंजर निरंजन कुमार, रेंजर अविनाश कुमार, वार्डन नीलामी महतो, डॉक्टर महतो, दीपक माझी समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement