27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही उन्नति संभव : द्रौपदी मुर्मू

जमशेदपुर : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उन्नति संभव है. घर-घर शिक्षा का दीप जलेगा, तभी समाज से अशिक्षा का अंधेरा दूर होगा. बच्चों हर गुण से संपन्न होते हैं. उन्हें उचित मार्गदर्शन, सहयोग व प्रोत्साहन देने की जरूरत है. इसके बाद वह खुद व खुद अपनी […]

जमशेदपुर : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उन्नति संभव है. घर-घर शिक्षा का दीप जलेगा, तभी समाज से अशिक्षा का अंधेरा दूर होगा. बच्चों हर गुण से संपन्न होते हैं. उन्हें उचित मार्गदर्शन, सहयोग व प्रोत्साहन देने की जरूरत है. इसके बाद वह खुद व खुद अपनी मंजिल तलाश लेंगे.
कालिंदी समाज भावी पीढ़ियों की भविष्य को लेकर चिंतित है और उन्हेें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. यह समाज में बदलाव का संकेत है. राज्यपाल रविवार को सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल में कालिंदी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह सह भाषा-संस्कृति संध्या-बांधोण कार्यक्रम में बोल रही थी. राज्यपाल ने कहा कि युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागते फिरते हैं. नौकरी नहीं मिलने पर मायूस हो जाते हैं. उन्हें अपनी कला व प्रतिभा पर भी विश्वास होना चाहिए. वह उसके माध्यम से जीविकोपार्जन कर समाज में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
इसी मकसद से हर यूनिवर्सिटी को परफॉमिंग आर्ट्स का अलग विभाग खोलने का निर्देश दिया है ताकि छात्र-छात्राएं अपनी कला व प्रतिभा में निखार ला सके. रांची यूनिवर्सिटी में इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कालिंदी समाज के मैट्रिक, इंटर, स्नातक में उतीर्ण छात्र-छात्राओं एवं समाज को अपने विशिष्ट कार्य से पहचान दिलाने वाले युवाओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मनोहर कालिंदी, प्रदीप शाल, सुजीत कालिंदी, कार्तिक कालिंदी, विश्वजीत कालिंदी, गोपाल कृष्ण कालिंदी आदि मौज्ूद थे. एससी कमीशन से होगा लोगों को फायदा : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि कालिंदी, मुखी समेत अन्य अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले समुदाय को अनुसूचित जाति कमीशन से बहुत लाभ मिलेगा.
फूल पींछी मुडे, पायोल पींधी गोडे गीत पर झूमे
प्रतिभा सम्मान समारोह सह भाषा-संस्कृति संध्या-बांधोण में कालिंदी समाज के युवाओं ने फूल पींधी मुडे, पायोल पींधी गोडे गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं कालिंदी मां गीत पर बच्चों ने अपनी संस्कृति की झलकियों को प्रस्तुत किया. नृत्य शिक्षक प्रशांत कालिंदी एवं छात्राओं ने वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत कर किया. सुनैना ने ‘दे ना बोहु दे ना मोके होड़ोद नागेई’ गीत पर विवाह संबंधी नृत्य प्रस्तुत कर समां को बांधा. प्रत्यूषा ने ‘आज चांद नाम्ही जे आछे’ गीत प्रस्तुत किया. सुजीत कालिंदी ने ‘जीवोन जुएई मुई हारि गेनु’ प्रस्तुत किया.
राज्यपाल के कारकेड की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी
जमशेदपुर. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के कारकेड की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी. इस दौरान वाहन और जवान बाल-बाल बचे. इस दौरान आपस में गाड़ियां टकरायी, लेकिन ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना के बाद लोगों में मची अफरा-तफरी मच गयी. राजपाल का काफिला सर्किट हाउस से सिदगोड़ा टाउन हॉल जाने के दौरान ही बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के पास यह हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें