Advertisement
विकलांग के खाते से पांच किस्तों में निकाले Rs 12 हजार
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के नलधुआ गांव निवासी विकलांग शांति मुर्मू ने झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को आवेदन देकर बैंक की कोकपाड़ा शाखा से उनकी बिना जानकारी के विकलांग पेंशन खाते से पांच किस्तों में 12 हजार रुपये की निकासी अवैध ढंग से करने की शिकायत की है. आवेदन में […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के नलधुआ गांव निवासी विकलांग शांति मुर्मू ने झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को आवेदन देकर बैंक की कोकपाड़ा शाखा से उनकी बिना जानकारी के विकलांग पेंशन खाते से पांच किस्तों में 12 हजार रुपये की निकासी अवैध ढंग से करने की शिकायत की है.
आवेदन में कहा गया है कि ग्रामीण बैंक की कोकपाड़ा शाखा में संयुक्त बचत खाता (संख्या 0002100005845) उनके पिता खुदी राम मुर्मू के नाम है. नवंबर 2017 में खाता को अपडेट कराया तो बिना विस्तृत विवरण के बैलेंस 19579 दर्शाया गया था. बैंक शाखा की भ्रष्टाचार की खबर छपने के बाद पास बुक को 24 जुलाई को अपडेट कराया. अप डेट करने के बाद विवरण में दर्शाया गया है कि 26 सितंबर 2017 को 2000, 26 दिसंबर 2017 को 4 हजार, 30 दिसंबर को 3 हजार, 1 जून 2018 को 1800,0 13 जून 2018 को 1200 रुपये की निकासी की गयी है. उक्त रकम उसने नहीं उठायी है. विदड्रॉल फॉर्म में भी हस्ताक्षर नहीं किया है.
क्षेत्रीय प्रबंधक से जांच कर दोषी बैंक पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. विदित हो कि इसके पूर्व भी नलधुआ के सुनाराम हांसदा ने खाते से अवैध ढंग से रुपये की निकासी की शिकायत मुख्य प्रबंधक से की थी. कोकपाड़ा के शाखा प्रबंधक का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. इसके कारण बैंक का पक्ष नहीं लिया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement