11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन बंद कराने वालों पर दर्ज होगा मामला : एसपी

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मंगलवार को विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई. इसमें चाईबासा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज, 5 जुलाई को विपक्षी दलों द्वारा आहूत बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना घटने से रोकने आदि मुद्दों पर विचार मंथन हुआ. उपायुक्त ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण एवं […]

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मंगलवार को विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई. इसमें चाईबासा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज, 5 जुलाई को विपक्षी दलों द्वारा आहूत बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना घटने से रोकने आदि मुद्दों पर विचार मंथन हुआ. उपायुक्त ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से हो इसके लिए ध्यान रखा जाये कि किसी संस्थान/परिचालन को जबरदस्ती बंद न कराया जाय. पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार ने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराने एवं उसका उल्लंघन करने, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचानेवालों पर एफआइआर दर्ज करने को कहा.

इसके अलावा उन्होंने कैंप जेल तैयार रखने एवं गिरफ्तार लोगों को वहां तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कैंप जेल में पानी एवं अल्पाहार की व्यवस्था रखने, प्रत्येक दंडाधिकारी को मोबाइल कैमरा अवश्य रखने तथा फोटोग्राफी करने को भी कहा. बैठक में पुलिस अधीक्षक, सदर एवं पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी, नोवामुंडी, चक्रधरपुर एवं जगन्नाथपुर पुलिस उपाधीक्षक, बीडीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें