चाईबासा : सिविल सजर्न डॉ विजयकांत तिवारी ने शनिवार को मंझारी एवं खूंटपानी स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएस ने मंझारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पैट्रिक्स टेटे, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह लेखा पदाधिकारी सुशांत राय एवं सुशांत राय एवं प्रखंड लेखपाल अश्विनी महाली से स्पष्टीकरण मांगते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.
तीनों को 30 मई को सीएस ने अपने कार्यालय में सभी लेखा पंजियों के साथ बुलाया है. यहीं सभी पंजियों की जांच की जायेगी. शनिवार को मंझारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सिविल सजर्न ने पाया कि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति दो रजिस्टरों में दर्ज की जा रही थी. जब उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी मांगी तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उसे उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे. जांच में लेखा पंजियों में काफी अनियमितता पायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टेटे को सीएस ने निर्देश दिया है कि इन अनियमितताओं को वे लिखित स्पष्टीकरण दे.
सिविल सजर्न ने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इसके बाद उन्होंने खूंटपानी स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. वहां की व्यवस्था से सीएस संतुष्ट हुए.