Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों को नप में शामिल नहीं होने देंगे
चाईबासा : दुंबीसाई स्थित पीढ़ मानकी कार्यालय में अध्यक्ष दलपत देवगम (मानकी) की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ. ग्राम सभा में अध्यक्ष ने ग्रामीणों को बताया कि अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण यह मानकी मुंडा व्यवस्था कायम है. मुंडा ही चाईबासा के आसपास 13 राजस्व मौजों का लगान वसूल कर सरकारी […]
चाईबासा : दुंबीसाई स्थित पीढ़ मानकी कार्यालय में अध्यक्ष दलपत देवगम (मानकी) की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ. ग्राम सभा में अध्यक्ष ने ग्रामीणों को बताया कि अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण यह मानकी मुंडा व्यवस्था कायम है. मुंडा ही चाईबासा के आसपास 13 राजस्व मौजों का लगान वसूल कर सरकारी खजाना में जमा किया जाता है.
ऐसे में सरकार द्वारा पुन: नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार किया जाना गलत है. सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका में शामिल नहीं होने देने का संकल्प लिया. मतकमहातु मुंडा व धनुर्जय देवगम ने कहा कि शहर से सटे 13 राजस्व मौजों में जानकारी दी जा रही है. अन्य गांवों में भी इसकी जानकारी दी जायेगी, साथ ही, सामाजिक हथियार के साथ जुलूस भी निकाला जायेगा. सभा में उपस्थित मानकी मुंडाओं ने 10 मई को पुराना चाईबासा, 11 को तमाड़बांध, 12 मई को डिलिया मार्चा, 13 मई को खप्पर, 14 मई को गितिलपी, 15 मई को पताहातु, टोंटो में ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जायेगी. मौके पर मानकी मुंडा एंव ग्रामीण दुरुवा सुंडी, ब्रजमोहन बारी, गोविंद पुरती, दूधनाथ देवगम, गिरीशचंद्र, बंसी, घनश्याम देवगम, हिरामुनी, सत्या, सतारी देवगम, संजय देवगम, जोगेन, राजेश देवगम, मांझी देवगम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement