Advertisement
दूधबिला व कोटगढ़ पंचायत का 92.66 करोड़ से होगा कायाकल्प
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखंड की दूधबिला व कोटगढ़ पंचायत की तस्वीर जल्द बदलेगी. दोनों पंचायतों का विकास श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत होगा. दोनों पंचायतों में शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिये सरकार 92.66 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें से 77.66 करोड़ राज्य सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से खर्च […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखंड की दूधबिला व कोटगढ़ पंचायत की तस्वीर जल्द बदलेगी. दोनों पंचायतों का विकास श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत होगा. दोनों पंचायतों में शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिये सरकार 92.66 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें से 77.66 करोड़ राज्य सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से खर्च करेगी.
वहीं 15 करोड़ रुपये केंद्र सरकार खर्च करेगी. उक्त जानकारी डीडीसी कमलेश्वर कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि परियोजना को मूर्त रूप देने के लिये सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. मंगलवार को दूसरे चरण की बैठक हुई. सरकारी विभागों को दोनों पंचायतों में होने वाले कार्यों का डीपीआर बनाकर देने को कहा गया है. सभी विभागों से योजना का डीपीआर मिलने के बाद इसे मंजूरी के लिये राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. कातीकेड़ा डैम बनेगा पर्यटन स्थल : डीडीसी ने बताया कि कातीकेड़ा डैम को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. इसकी देखरेख की जिम्मेवारी पंचायत की होगी. दोनों पंचायत के गांवों में डिजिटल साक्षरता, स्वच्छता, नल-जल आपूर्ति, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधाएं विकसित होंगी. वहीं सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे जैसे सड़क, आश्रय स्थल, बिजली, पीने के पानी आदि के सुधार पर केंद्रित होगी. जिले की दोनों पंचायतों को दूसरे फेज के तहत जोड़ा गया है. लोगों को शहर जाने से रोकना और गांव में रोजगार उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है. तीन साल में चयनित गांवों को स्मार्ट गांव में बदल दिया जायेगा. बैठक में नोवामुंडी बीडीओ, प्रदेश नवल किशोर शर्मा, एपीओ अरविंद कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement